CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BHATAPARA DESK जिले के नेटबाल खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
मेजर ध्यान चन्द की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त से 4 सितम्बर तक खेल सप्ताह का आयोजन क्रीड़ा भारती जिला बलौदाबाजार भाटापारा के द्वारा किया गया. क्रीड़ा भारती द्वारा जिला स्तरीय नेटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 4 सितम्बर को तरेंगा हाईस्कूल मैदान में किया गया जिसमें जिले भर से 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता का आयोजन 17 एवं 21 वर्ष बालक बालिका वर्ग में किया गया था. जिसका पुरस्कार वितरण डॉ विकास आडिल, शैलेन्द्र नामदेव आदित्य सिंह, अनुपम सिंह दिनेश्वर साहू , हरि यादव, जावेद खान ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेंगा में किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यायाम शिक्षक शरद पंसारी, निर्मल जांगड़े, सीनियर खिलाड़ी प्रदीप कर्ष, सुमन साहा, ओमप्रकाश, मनोज साहू, आकाश, आनंद, स्वाति, चित्ररेखा, नेहा पटेल, डीकेश्वारी ने सहयोग किया।