CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ DONGARGARH DESK राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन रायगढ़ एवं राजनांदगांव की टीम रही विजेता
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय फुटबाल (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रेलवे फुटबाल मैदान में शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ द्वारा 28 सितंबर को प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव लोकसभा के पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक डोंगरगढ़ एवं छग फुटबॉल एसोसिएशन के संरक्षक विनोद खांडेकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सुनील जैन चीकु, वरिष्ठ नेता प्रदीप बाघ, जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र सिंह बन्नोआना, हरविंदर सिंग मंगे, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, अमित जैन, मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जिला अध्यक्ष खेल संघ विवेक मोनू भंडारी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ शुरू किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों का महाविद्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया एवं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को महाविद्यालय द्वारा स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
द्वितीय सत्र के मैच में मुख्य अतिथि के रूप हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कमीशनर दुर्ग संभाग सत्यनारायण राठौर व विशिष्ट अतिथि के रूप में संचालक शारीरिक शिक्षण विभाग दिनेश नामदेव, क्रीड़ा अधिकारी अरूण चौधरी, अनिता पोषार्य उपस्थित रहे।
रायगढ़ और राजनांदगांव सेक्टर की टीम रही विजेता –
28 सितम्बर को प्रथम सत्र का मैच रायगढ़ एवं कोरबा की टीम के मध्य खेला गया जिसमें रायगढ की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3-1 से विजय प्राप्त किया। इसी प्रकार द्वितीय सत्र का मैच बलौदाबाजार सेक्टर एवं राजनांदगांव सेक्टर के मध्य खेला गया जिसमें राजनांदगांव सेक्टर की टीम ने काफी उत्साह के साथ खेलने हुए बेहतर प्रदर्शन किया और लगाातार गोल करते हुए 4-1 से जीत दर्ज किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती ई.व्ही. रेवती ने समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए उक्त प्रतियोगिता हेतु अपना बहुमूल्य समय निकालकर आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि श्री यादव, श्री खांडेकर, दुर्ग वि.वि. के कुलपति श्री राठौर सहित जनभागदारी समिति के सदस्यगणों एवं सभी सेक्टर से आये टीमों के टीम मैनेजर, समन्वयकों, क्रीड़ा अधिकारियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।