पावर लिफ्टिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया दम,स्ट्रांग मैन और वीमेन के खिताब से नवाज़े गए खिलाड़ी
रायपुर में २५ से २७ मार्च के बीच हुआ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता जो की जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के तत्वाधान में स्वर्गीय जवाहरलाल सोनी की स्मृति में दत्तात्रेय मंदिर में आयोजित हुआ। महिला वर्ग के सब जूनियर में विधि ठाकुर २२० किलो, जूनियर में निक्की गुप्ता २४० किलो, सीनियर वर्ग में डी भाविका ४१५ किलो, मास्टर राउंड में छत्तीसगढ़ पुलिस की अंजू सिंह ३५० किलो का वजन उठाकर स्ट्रांग वीमेन के खिताब एवं सम्मान से नवाज़ी गयी। पुरुष वर्ग के सब जूनियर यशवंत ३५५ किलो, जूनियर में ऋतिक साहू ४१५ किलो, सीनियर में आसिफ अली ६५५ किलो और मास्टर वर्ग में राम नगीना सिंह ४७५ किलो का पावर लिफ्ट करते हुए स्ट्रांग मैन का खिताब अपने नाम किया। संघ के अध्यक्ष हरी वल्लभ अग्रवाल के द्वारा सभी वर्ग में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस सम्बन्ध में समस्त जानकारी सचिव माणिक ताम्रकार द्वारा साझा किया गया।