CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK सीनीयर इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप 2 अक्टूबर से बिलासपुर में
पांचवी हॉकी इंडिया सीनीयर इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप के आयोजन के संबंध में बिलासपुर में बैठक आयोजित की गई. बैठक में चैंपियनशिप के आयोजन के संबंध में विभिन्न विषयों जैसे खिलाड़ियों के आवास, परिवहन, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई.
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश की 14 पुरुष वर्ग एवं 8 महिला वर्ग की टीम भाग लेंगी. प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 5 अक्टूबर तक बहतराई स्टेडियम में होना है. बैठक की अध्यक्षता जिला संघ के अध्यक्ष रोहित वाजपेई ने किता.
बैठक में प्रमुख रूप से हॉकी छत्तीसगढ़ के महासचिव मनीष श्रीवास्तव, सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण ए एक्का, सुशील मिश्रा, मंजुला विश्वास, स्वप्निल शुक्ला, श्रीमती रेखा गुलला, श्रीमती पूर्णिमा पिल्ले, नवीन कलवानी, शेख मोइनुद्दीन, धनीराम यादव, सैयद सुलतानुद्दीन, अमिताभ मानिकपुरी, सोनू सिंह, रवि पारीक, ईखलाख अली, ओमकार यादव, रितेश सूर्यवंशी, अभिजीत श्रीवास, सूरज यादव जयश्री, दामिनी सिंह आदि उपस्थित थे.