COL C.K. NAIDU CRICKET TOURNAMENT सौरभ के शानदार गेंदबाज़ी ने आसाम की पहली पारी को लगाया लगाम
बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ का दूसरा मुकाबला आसाम से आज सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन राजकोट में शुरू हुआ। चार दिवसीय मुकाबले में आसाम की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी। आज के दिन का खेल खत्म होते होते आसाम की टीम ने ८९ ओवर में २६० रन बनाकर आल आउट हो गया। आसाम की और से दिनेश दस और सौरभ शाह ने क्रमशः १०२ और ९१ रनो की पारी खेला, बाकी के सारे बल्लेबाज़ सस्ते में ही चलता हो गए। छत्तीसगढ़ की और से गेंदबाज़ी करते हुए सौरभ मजूमदार ने शानदार परफॉर्म करते हुए विपक्षी टीम के ४ विकेट झटके वही दूसरे एन्ड से विश्वास मलिक ने ३ महत्वपूर्ण विकेट लेने में अहम् भूमिका अदा किया। छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज़ों के लिए कल का दिन अहम् होगा और उनके लिए टिककर खेलते हुए पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करने का शानदार मौका है।