FLYING FEATHERS BADMINTON CHAMPIONSHIP बैडमिंटन के वेटेरन डबल्स का मुकाबला २ अप्रैल से
बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में डबल्स वेटेरन प्रतियोगिता आगामी २ और ३ अप्रैल के बीच सेकरसा मैदान के बैडमिंटन हॉल में आयोजित है. फ्लाइंग फेदर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में वेटेरन खिलाड़ी तीन कैटेगरी में शामिल हो सकते है, जिनमे ३५ प्लस, ४० प्लस और ४५ प्लस ऐज कैटेगरी में बांटा गया है. मैच के सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए आयोजक कमल रॉय ने बताया की स्पर्धा फेदर शटल से खेला जायेगा, जिसमे १५ पॉइंट्स के २ सेट होंगे. श्री कमल ने आगे जोड़ते हुए बताया की सेमी फाइनल से मैचेस २१ पॉइंट्स के होंगे. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को निर्धारित एंट्री फीस के आधार पर ३१ मार्च तक प्रवेश मिल सकेगा. प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम को क्रमशः ११००० और ७००० के नकद पुरुष्कार से नवाज़ा जायेगा.