इंडियन हीरोज बिलासपुर फुटबॉल क्लब ने आगामी लीग मैचेस के लिए किया जर्सी का अनावरण
नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट फुटबॉल मैदान में इंडियन हीरोज बिलासपुर फुटबॉल क्लब एवं एकेडमी का जर्सी अनावरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष क्रेडाई और नवीन सिंह, संरक्षक जिला फुटबॉल संघ के द्वारा किया गया. क्रेडाई के सचिव नसीम खान, अजय यादव एमआईसी मेंबर, राकेश शर्मा इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ में पहली बार फुटबॉल लिग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश की 8 नामी-गिरामी क्लबे भाग ले रही हैं। बिलासपुर से एकमात्र क्लब इंडियन हीरोस बिलासपुर फुटबॉल क्लब इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रही है, जिसका पहला मैच 2 अप्रैल को रायपुर फुटबॉल क्लब के विरुद्ध बिलासपुर में खेला जाना है। इस कार्यक्रम में बिलासपुर हीरोस के 30 खिलाड़ियों को दो सेट जर्सी, ट्रैवलिंग टी शर्ट एवं टीम के टेक्निकल डायरेक्टर श्री बिमल घोष एवं कोच शांतनु घोष व जी मधुबाबू को भी ऑफिशियल टीशर्ट प्रदान किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधन करते हुए सर्वप्रथम श्री राकेश शर्मा ने अपने अनुभव को साझा किया. नवीन सिंह ने भी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी और इस एकेडमी एवं क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना की। क्रेडाई के सचिव नसीम खान ने रेलवे क्षेत्र को फुटबॉल की खान बताते हुए इस क्षेत्र से और भी खिलाड़ी बड़े प्रतियोगिताएं में भाग ले एवं देश का प्रतिनिधित्व करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष क्रेडाई ने खेल को सर्वोत्तम बताते हुए स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का होना बताया एवं क्लब को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाने वाले क्लब के सचिव डॉक्टर अजय सिंह की प्रशंसा करते हुए क्लब के सभी खिलाड़ियों व सदस्यों को क्रेडाई की ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ अजय यादव, सुनील सिंह, जी.आर. मोहन, शेख शमीम, अमरनाथ सिंह, राजा मुखर्जी, मुन्ना जोलहे, विनय सरकार, रमेश यादव आदि उपस्थित थे।