CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ JAGDALPUR DESK अंडर 19 विमेंस टी 20 टीम में बस्तर जिले की राधिका नेताम हुई चयनित
बीसीसीआई द्वारा महिला अंडर 19 टी 20 ट्रॉफी का आयोजन 01 अक्टूबर से किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता चेन्नई में खेला जाएगा, प्रतियोगिता में कुल छः टीम को रखा गया है. छत्तीसगढ़ के साथ बड़ौदा, मिजोरम, बिहार,कर्नाटक, गुजरात की टीम है।
राज्य की टीम में राधिका नेताम का चयन हुआ है. राधिका बाए हाथ की बल्लेबाज है और दाए हाथ की तेज गेंदबाज भी है. राधिका ऑलराउंडर है और वे लगातार चयनकर्ताओं को प्रभावित कर रही है.
राधिका को रायपुर स्टेडियम में कैंप के लिए भेज दिया गया है, जहा से वे टीम के साथ चेन्नई जाएंगी। राधिका को चयन होने पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों, सदस्यो, खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए शुभ कामनाएं दिए है। केदार ठाकुर