(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
अखिल भारतीय हॉकी के पहले मैच में बिलासपुर ने कुरुद को ३-१ से पीटा
जिला हॉकी संघ दुर्ग के तत्वाधान में आयोजीत अखिल भरतीय हॉकी प्रतियोगिता में बिलासपुर ने अपना पहला मैच कुरूद से खेलते हुए 3-1 जीत गई. स्पर्धा सिविल लाइन मैदान में आयोजित हुआ. अखिल भारतीय महापौर हॉकी के पहले मैच में बिलासपुर ने विजयी शुरुआत किया. प्रतियोगिता में १४ टीम भाग ले रहे है. फाइनल ३१ मार्च को खेला जायेगा. बिलासपुर हॉकी के अध्यक्ष रोहित बाजपाई, छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव , हॉकी बिलासपुर के सचिव रवि काका पारीक, राजेश हेनरी, कोच जावेद अली, कोच अमिताभ मानिकपुरी,कोच धनीराम यादव, इखलाख अली आदि ने सभी खिलाड़ियों एवं टीम की पहली जीत पर बधाई देते हुए अगले मैच के लिए शुभकामनाये दिया.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});