CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ KORBA DESK वरिष्ठ महिला इंटर-डिस्ट्रिक्ट राज्य स्तर फुटबॉल चैंपियनशिप में दुर्ग बना चैंपियन
वरिष्ठ महिला इंटर-डिस्ट्रिक्ट राज्य स्तर फुटबॉल चैंपियनशिप 18 सितंबर को NTPC कोरबा टाउनशिप के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में हुआ. जो 20 सितंबर को समाप्त हुआ। इस टूर्नामेंट में समापन एक रोमांचक फाइनल मैच के साथ हुआ, जिसमें DFA दुर्ग ने बस्तर को 1-0 से हराकर विजय प्राप्त किये।
इस चैंपियनशिप के दौरान, छह प्रतिस्पर्धी टीमों में से 30 उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन NTPC कोरबा में एक 21-दिवसीय प्रशिक्षण कैंप के लिए किया गया। इस कैंप का उद्देश्य खिलाड़ियों को राज्य फुटबॉल टीम के गठन के लिए तैयार करना है, जो आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।