CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK परिक्षेत्रीय स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा का चैंपियन बना साइंस कॉलेज, जेपी वर्मा रहे उपविजेता
डीपी विप्र कॉलेज के तत्वाधान मे आयोजित परिक्षेत्रीय स्तरीय फुटबॉल ( पू.) प्रतियोगिता का कल फाइनल मुकाबला शा. विज्ञान महावि. और शा. जे पी वर्मा महावि. के मध्य खेला गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. प्रवीन पांडे अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा संभाग बिलासपुर रहे.
स्पर्धा के दौरान सभी क्रीड़ा अधिकारी जिनमे डॉ. सुनील गौरहा, डॉ. अजय सिंह, डॉ. प्रमोद तिवारी, मुकेश घोरे, अजय मिश्रा, डॉ. आलोक शर्मा, डॉ. देवर्षि चौबे, देवेंद्र सनार्ड, चोले सर, ओमकार जयसवाल, ज्योति यादव, सृष्टी कांस्कर प्रमोद कसेर और डॉ. अजय यादव व सलीम आदि उपस्थित रहे.
डॉ अजय यादव आयोजन सचिव ने जानकारी देते हुए बताया की मैच का प्रथम हाफ गोल रहित रहा. मैच के दूसरे हाफ के अंतिम समय में शा. विज्ञान महावि. के खिलाड़ी ने गोल कर अपने टीम को जीत दिला दिया और इसी के साथ इंटर कॉलेज फुटबॉल का खीताब विज्ञान महाविद्यालय जे नाम रहा. जे पी वर्मा कॉलेज उपविजेता टीम बने.
स्पर्धा के दौरान अजय मिश्रा क्रीड़ा अधिकारी शा. कॉलेज बिल्हा जो की इसी महीने के अंतिम दिन सेवा निवृत हो रहे हैं को मुख्य अतिथि व समस्त क्रीड़ा अधिकारीयो के द्वारा शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया.
उपविजेता रहे जेपी वर्मा कॉलेज के टीम में शामिल खिलाड़ियों में सत्यम दुबे कप्तान, यशवंत, शंकर वड्डे, अभिषेक कुजूर, लालू तिर्की अनुराग, केशव, सौरभ, दिलीप कोर्राम, दिगंबर सिदार, सूरज कौशिक, नरेंद्र सिंह सिदार शामिल रहे.