(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सब जूनियर तीरंदाज़ी स्पर्धा २ अप्रैल से रायपुर में आयोजित
22 वी सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2 अप्रैल से आउटडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब रायपुर में आयोजित होगा. सभी तीरंदाज कोच मैनेजर जो कि इंडियन वर्ग, कंपाउंड वर्ग, और रिकर तीनों वर्गो में ३२०, 720 , स्कोर करते है वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकते है. सभी जिला इकाई जो तीरंदाज 320 720 अंक से ऊपर स्कोरिंग हो ,वह जिला तीनों वर्ग में तीरंदाजो कि सूची 30 मार्च तक व्हाट्सएप ग्रुप में दें सकते है. जिस जिले की सूची अप्राप्त होगा उस जिले के तीरंदाज़ भाग नहीं ले पाएंगे. यह जानकारी प्रदेश तीरंदाज़ी संघ द्वारा दिया गया.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});