CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ AMBIKAPUR DESK नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में कल संपन्न हुए तीन मुकाबले
सरगुजा नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत आज तीन मैच खेला गया. प्रथम मैच ST 11 कर्रा विरुद्ध फुटबॉल क्लब पोडीपा के मध्य हुआ. दोनों टीम समय रहते कोई गोल नहीं कर सके. मैच बराबर होने पर ट्राई बेकर का सहारा लेना पड़ा. जिसमे पोड़िपा विजय रहा.
दूसरा मैच फुटबॉल क्लब परसोड़ी विरुद्ध जीएमसी स्ट्राइकर अंबिकापुर के मध्य खेला गया. जिसमें निश्चित समय में दोनो टीम मैदानी गोल करने में असफल रही, इस मैच में भी ट्राई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा. ट्राई बेकार में जीएमसी स्ट्राइकर की टीम ने परसोड़ी को 4/3 से हराया. तीसरा मैच सरगुजा फुटबॉल अकेडमी विरुद्ध चंदन नगर सूरजपुर के मध्य खेला गया.
पहले हाफ में सरगुजा फुटबॉल अकेडमी के जर्सी नंबर 7 के खिलाड़ी प्रकाश गुप्ता ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया, दूसरा गोल उजित सिंह मरकाम ने किया. सेकंड हाफ में चंदन नगर की टीम ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए राजेंद्र कुमार ने अपनी टीम के लिए पहला गोल करते हुए दो एक के अंतर पर खड़ा किया. फिर घनश्याम राजवाड़े सरगुजा फुटबॉल से एक गोल कर तीन एक से निर्णायक बढ़त बना ली. मैच के मुख्य रेफरी ललित किशोर, दया यादव, दिनेश तिर्की, फोर्थ में दीपक कुजूर अखिलानंद थे. आज दो मैच खेला जाएगा.