CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK परिक्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में जे पी वर्मा और विज्ञान महाविद्यालय की टीम पहुंचे फाइनल में
डी पी विप्र महावि. के तत्वावधान मे आयोजित परिक्षेत्रीय स्तरीय फुटबॉल (पू) प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर सरकंडा मे आज सुबह 10:00 बजे से आरंभ किया गया. आज का पहला मैच सी. एम. डी महावि. और शा. जे पी वर्मा महावि. के मध्य खेला गया.
जिसमे जे पी वर्मा की टीम ने मैच के अंतिम समय में गोल कर अपने टीम को जीत दिला दिलाया और अगले राउंड में प्रवेश कर लिया. दूसरा मैच शा. विज्ञान महावि. और शा. आत्मानंद महावि. के मध्य खेला गया जिसमे विज्ञान महावि. ने आसानी से यह मैच (3-0) से जीत लिया.
आज के मैच के मुख्य अतिथि डॉ. एस एल निराला प्राचाय शा. जे पी वर्मा महावि. थे, साथ ही अतिथि के रूप में डॉ. सुनील गौरहा, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अजय सिंह (ऑब्जर्वर) क्रीड़ा अधिकारी, मुकेश घोरे, डॉ बसंत अंचल, डॉ देवर्षि चौबे, देवेंद्र सनार्ड, ओंकार जयसवाल, ज्योति यादव, सृष्टी कांस्कर आदि सभी क्रीड़ा अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. आयोजन सचिव डॉ. अजय यादव क्रीड़ा अधिकारी डी पी विप्र महावि. थे. आज का तीसरा मैच सेमीफाइनल डी पी विप्र और शा. जे पी वर्मा के मध्य खेला गया. मैच में अंत तक दोनों टीम (1-1) की बराबरी पर रहे. अंत में निर्णय ट्राई ब्रेकर द्वारा किया गया जिसमे जे पी वर्मा की टीम को जीत मिली और फाइनल में प्रवेश पा लिये.
दूसरा सेमी फाइनल शा. विज्ञान महावि. और एल सी आई टी महावि. के मध्य खेला गया जिसमे ट्राई ब्रेकर मे शा. विज्ञान महावि. ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पा लिया. कल 10:00 बजे सुबह फाइनल मैच शा. विज्ञान महावि. और शा. जे पी वर्मा महावि. के मध्य खेला जाएगा.