SHAHID CHANDRASHEKHAR AAZAD SMRITI TENNIS BALL CRICKET TOURNAMENT शौर्य और टारगेट ११ ने अपने अपने पुल के मैच जीते
शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मृति में आयोजित रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरा दिन दो मैच खेले गए. पहला मैच शौर्य 11 बिलासपुर एवं ईगल बॉयज तखतपुर के मध्य खेला गया, जिसमें ईगल बॉयज तखतपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 10 ओवर के मैच में 9 ओवर 4 गेंदों में 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. जवाब में शौर्य ११ ने 84 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 7 ओवर के 3 गेंदों में ही 86 रन बनाकर जीत हासिल किया. शौर्य 11 के फैज ने 2 ओवर की गेंदबाजी में महज 9 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच रहे. दूसरे मैच में बिलासपुर ब्रदर्स एवं टारगेट 11 के मध्य खेला गया जिसमें टारगेट 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया एवं बिलासपुर ब्रदर्स को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया निर्धारित १० ओवर में 92 रन बनाये. जवाबी बल्लेबाजी में टारगेट 11 ने ब्रदर्स 11 को 64 रनों पर ही आउट कर दिया और मैच में जीत हासिल किया. कैलाश ने टारगेट ११ की और से मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 15 रन बनाकर 3 विकेट लिए. दोनों ही मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर आशीष गोयल प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस एवं राकेश बंजार छोटू गोरख एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.