NEWS IMPACT संजय तरन में खिलाड़ी फिर से कर सकेंगे प्रैक्टिस, मरम्मत में लग सकता है एक माह का वक़्त
संजय तरन पुष्कर को शुरू करने के सम्बन्ध में खेल न्यूज़ द्वारा लगातार खबरों का प्रकाशन किया जा रहा था। आज मिली जानकारी के अनुसार निगम द्वारा शहर की विशालकाय पुल को कोविड के बाद फिर से खिलाड़ियों के लिए खोलने हेतु निर्देश दे दिए गए है। पुल से जुड़े सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द पुल में निर्धारित सुधार और मेंटेनेंस को पूरा कर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए उपलब्ध करने के लिए कहा गया है। इस सम्बन्ध में नगर पालिक निगम बिलासपुर के जोन तीन के प्रभारी श्री प्रवीण शुक्ला ने कहा की काफी समय से पुल के बंद होने के वजह से सुधार और मरम्मत की आवश्यकता है जिससे खेलने वाले खिलाड़ियों को भी किसी प्रकार का दिक्कत का सामना न करना पड़े। पुल के कब तक चालू होने के सम्बन्ध में श्री शुक्ल ने कहा की माह भर का समय लग सकता है लेकिन कोशिश रहेगी की पुल को जल्दी शुरुआत किया जा सके। ज्ञात हो की संजय तरन के बंद होने के वजह से खिलाड़ियों को बहुत दिक्कत हो रही थी, इसके फिर से खुलने की सम्भावना से सभी खिलाड़ियों और कोचेस को जरूर रहत मिलेगा।