(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे जिले से तीन खिलाड़ी
वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप जो की बॉडी बिल्डिंग संघ सांगली के तत्वाधान में आगामी ५ अप्रैल से सांगली महाराष्ट्र में आयोजित है। सांगली के तरुण भारत स्टेडियम में यह मुकाबला होगा जिसमे पुरुष वर्ग में अलग अलग वेट कैटेगरी में खिलाड़ी हिसस लेंगे। ५५, ६। ६५, ७०, ७५, ८०,८५,९० और १०० किलो से अधिक वेट कैटेगरी के खिलाड़ी इसमें मुकाबला करेंगे। इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से खिलाड़ियों के शमिल होने की सम्भावना है। बिलासपुर जिले से तीन खिलाड़ी इस स्पर्धा में हिस्सा लेंगे जिनमे पी आनद राव, जलज शर्मा , और रूपेंद्र पटनायक शामिल है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});