BODY BUILDING TOURNAMENT रवि और संजना मिस्टर और मिस रायपुर चुने गए
छत्तीसगढ़ के पहले कपल बॉडीबिल्डिंग में गौरव और श्रृंखला ने बाज़ी मारी
स्वर्गीय जवाहर लाल सोनी की स्मृति में रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के तत्वाधान में मिस्टर एवं मिस रायपुर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा २५ से २७ मार्च तक आयोजित हुआ। यह स्पर्धा रायपुर के दत्तात्रेय मंदिर में संपन्न हुआ। मिस्टर रायपुर के खिताब से रवि नायक और मिस रायपुर के लिए संजना भनेट को नवाज़ा गया। दिव्यांग कैटगरी में यश राज सेन्द्रे विजयी रहे। मिस वीमेन फिज़िक दीप्ती यादव, वही छत्तीसगढ़ में पहली बार हुए कपल बॉडी बिल्डिंग राउंड में गौरव पंडित और श्रृंखला नायक ने बाज़ी मारी। मिस्टर मेंस बेस्ट फिज़िक में अनिल हरपाल, बेस्ट पोसर सिद्धांत दुबे और मिस्टर संभाग मेंस फिज़िक का खिताब विशाल चिन्तल ने अपने नाम किया। प्रत्येक वेट कैटेगरी में खेले गए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के परिणामो में ५० किलो वर्ग में ओमकार दीवान, भागीरथी साहू, मनीष साहू। ५५ किलो में अजय यादव, मनोज और तेजू तांडी है। ६० किलो में नितिन, कुबेर निषाद, रोहित बाघ है। ६५ किलो में रवि नायक, भगवती ध्रुव, मुबारक अली का नाम है। ७० से अधिक वजन वर्ग में असीम, सिद्धांत दुबे, और अभिषेक रायचुरा ने जीत हासिल किया। महिल वर्ग में ५० किलो वजन कैटेगरी में संजना भनोट, निक्की गुप्ता, और माहेश्वरी यादव है। ५० किलो से अधिक वजन में पहला जिया अरिले, दूसरा दीप्ती यादव रही। जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव माणिक ताम्रकार ने सभी जानकारी देते हुए कहा की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पहली बार कपल बॉडी बिल्डिंग को शामिल किया गया जो की राज्य में इस तरह के पहला प्रयास है। श्री ताम्रकार ने कहा की स्पर्धा में एक लाख बीस हज़ार के नकद पुरुस्कार से खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। मिस्टर रायपुर को ए वन फिटनेस पॉइंट द्वारा जिम स्पिन बाइक का इनाम दिया गया।