राज्य शतरंज चयन स्पर्धा का समापन, प्रभमन व परी को मिला प्रथम स्थान
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के बैनर तले रायपुर जिला शतरंज संघ के सहयोग से माइंड जिम में चल रहे अंडर 12 बालक- बालिका वर्ग राज्य शतरंज चयन स्पर्धा का समापन हुआ। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ज्योति ड्रोलिया थी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में रवि कुमार ,रोहित यादव ,शिव नारायण साहू एवं महिमा लड्ढा मंचासीन थी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। मुख्य अतिथि ज्योति ड्रोलिया ने चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्पर्धा में जीत के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्य सचिव हेमन्त -खुटे ने कहा कि प्रदेश की अब तक की अंडर 12 आयु समूह की यह सबसे बड़ी स्पर्धा थी जिसमें 70 खिलाड़ियों ने सहभागिता की । इस स्पर्धा के चयनित दो-दो खिलाड़ी कर्नाटक में 9 से 14 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शतरंज चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने तथा आभार प्रदर्शन कोच रवि कुमार द्वारा किया। स्पर्धा के दोनों आयु समूहों के शीर्षस्थ 10 -10 खिलाड़ियों के नाम है बालिका वर्ग में प्रथम परी तिवारी, कोरबा,द्वितीय राशि वरुणकर राजनांदगांव ,तृतीय तनीषा ड्रोलिया रायपुर, इसके अलावा दिव्या नत्थानी रायपुर , हितांशी मुदलियार रायपुर, प्रन्धा बिस्वाल रायगढ, इशिका आर्याना मेडके दुर्ग, नव्या सिंगल दुर्ग, रिधिमा शर्मा रायपुर, अद्विका पांडे रायपुर। इसी तरह से बालक वर्ग में प्रथम प्रभमन सिंह मल्होत्रा कोरबा , द्वितीय रुद्रांश खरे रायपुर, तृतीय प्रांजल विश्वास रायगढ़ ,इसके अलावा निसिथ पगारिया रायपुर, शुभम अग्रवाल रायपुर, अद्वैत पांडे रायपुर , सप्तम अद्वैत ढांडे ,अष्टम आर्यमन भिवगड़े बालोद, निश्चय तिवारी कोरबा, ईशान सैनी दुर्ग । दोनों आयु समूहों के प्रथम तीन- तीन खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा चौथे से दसवें क्रम तक के खिलाड़ियों को स्पेशल अवार्ड के रूप में मोमेंटो प्रदान किया गया. स्पर्धा में शामिल सभी खिलाड़ियों सांत्वना पुरस्कार के रूप में अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।
´