बिलासपुर ने कोरबा को 22 अंको से हराकर जीता कबड्डी का खिताब
राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ज्योतिपुर गौरेला में आयोजित किया गया था, जिसमे वीर शिवाजी चिंगराजपारा बिलासपुर की टीम ने कोरबा को एक तरफा फाइनल मुकाबले में 22 अंको से हराकर इस साल का 25 वा कबड्डी का खिताब जीता. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ के सचिव प्रदीप यादव ने बताया कि 25 से 27 अप्रैल तक तीन दिवसीय राज स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ज्योतिपुर गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में किया गया, जिसमे छत्तीसगढ़ की 46 टीमो ने भाग लिया था. कबड्डी प्रशिक्षण केन्द्र चिंगराजपारा बिलासपुर की कबड्डी टीम ने पूरे प्रतियोगिता में अजेय रहते हुए एक तरफ़ा फाइनल मुकाबले में कोरबा को 33 – 11 के मुकाबले 22 अंको से हराकर ख़िताब अपने नाम किया. सेमीफाइनल मुकाबले में मधुबन खुर्द जिला बलौदा बाजार को 43- 13 के मुकाबले 30 अंको से हराकर टीम फाइनल में पहुचा था. पूरे प्रतियोगिता में सबसे अधिक रेड पॉइंट बिलासपुर टीम के वीरेंद्र खुसराम ने 52 अंक बनाये वही डिफेंस में सबसे अधिक अंक बिलासपुर टीम के ही उमेश सिंह पोर्ते ने 23 अंक बनाये. विजेता टीम को 51000 रु व ट्रॉफी व उपविजेता कोरबा को 31000 रु व ट्रॉफी मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया. विजेता टीम के खिलाड़ियों में गोविन्दा सिदार (कप्तान), वीरेंद्र खुसराम , सोमू नेताम , दुर्गेश साहू, उमेश पोर्ते, मनीष यादव, रेहान खान, संस्कार मिश्रा , जय विजय धुर्वे, आदि खिलाड़ी शामिल थे इनके विजेता होने पर जिला कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.