शहीद चंद्रशेखर आज़ाद टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज़
शहीद चंद्रशेखर आजाद रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आतिशबाजी के साथ हुआ. पहला मैच राज वारियर्स गनियारी एवं इलेवन राइडर के बीच खेला गया, जिसमें राज वारियर्स गनियारी ने 129 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाया. जवाबी पारी में राइडर ११ ने 83 रन ही बना सकी. राज वारियर्स के विजयी शुरुआत में उनके प्रमुख बल्लेबाज़ राहुल जो की दो चौके और पांच छक्के की मदद से 59 रन बनाये उन्हें मेन आफ द मैच के ₹११०० के नगद पुरस्कार से नवाज़ा गया. मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर धर्मजीत सिंह विधायक लोरमी एवं सौर्य कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर कमल गुप्ता, सीसीएन ग्रुप के संचालक अभिषेक अग्रवाल एवं ग्राम पंचायत गनियारी के सरपंच जितेंद्र राज बग्गू एवं अखिलेश गुप्ता, बंटी जी एल्डरमैन नगर निगम बिलासपुर उपस्थित रहे.