बिलासपुर एडवोकेट क्रिकेट लीग मे अंतिम चरण के लीग मुकाबले से तय हुए सेमीफाइनलिस्ट
बिलासपुर अधिवक्ता क्रिकेट लीग के आज अंतिम चरण के मुकाबले खेले गए. दिन का पहला मैच हमीदा हॉकस् विरुद्ध एम.एस क्वींस के मध्य खेल गया , इस मुकाबले मे एम.एस क्वींस को 8 विकेट से जीत हासिल हुई, एम.एस क्वींस की प्रियंवदा सिंह इस मैच की वुमेन आफ द मैच चुनी गई। दिन का दूसरा मुकाबला स्वेग वारियार विरुद्ध भादुरी बटालियन के मध्य खेला गया, इस मुकाबले मे स्वेग वारियार को 17 रन से जीत हासिल हुई। हर्षवर्धन परघनिहा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इस मैच का मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। तीसरा मुकाबला वाय सी शूटर विरुद्ध भारत टाइटंस के मध्य खेला गया, इस मुकाबले मे भारत टाइटंस को 8 विकेट से जीत हासिल हुई। रवि रजक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इस मैच का मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। चौथे मुकाबले में सिन्हा स्वैगर्स विरुद्ध परांजपे चैंपियन्स के बीच खेला गया, इस मुकाबले मे सिन्हा स्वैगर्स को 5 विकेट से जीत हासिल हुई। प्रमोद रामटेके को इस मैच का मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बिलासपुर एडवोकेट क्रिकेट लीग मे २ अप्रैल को 2 सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रथम सेमीफाइनल मैच सिन्हा स्वैगर्स विरुद्ध वायसी शूटर के मध्य सुबह 7 बजे खेला जायेगा एवं दूसरा सेमी भारत टाइटंस एवं त्रिपाठी सुपर किंग्स के मध्य सबेरे 9:30 बजे खेला जावेगा। ३ अप्रैल को प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले जाएंगे।