ओपन राज्य स्तरीय पैदल चाल प्रतियोगिता बहतराई एथलेटिक्स मैदान पर संपन्न
पैदल चाल प्रतियोगिता का पहला वर्ष जो कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मापदंडों से छत्तिसगढ़ एथेलेटिक्स संघ के तत्वाधान में बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट एथेलेटिक्स संघ ने आयोजन कराया. प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी 9 वी राष्ट्रीय पैदलचाल स्पर्धा जो की 16 से १७ अप्रैल के बीच रांची झारखंड में आयोजित होंगी मे भाग लेगे. प्रतियोगिता में रायपुर , धमतरी , मुंगेली, दुर्ग , रायगढ़, जांजगीर चांपा व बिलासपुर जिलो के 55 खिलाड़ियों ने भाग लिया. मुंगेली जिले के 65 वर्ष के खिलाड़ी ने भी हिस्सा लिया, इस प्रतियोगिता को सीनियर वर्ग के महिला पुरूष के लिए 35 किलोमिटर एवम 20 किलोमिटर जबकि अंडर 20 के बालक बालिका खिलाड़ियों के लिए 10 किलोमिटर का पैदल चाल कराया गया. प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए छत्तिसगढ़ एथलेटिक्स संघ के महासचिव आर के पिल्लै , वरि. उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी सचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ एवम बिलासपुर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अमरनाथ सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम पेंड्रा जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सुशील कुमार मिश्रा , छत्तिसगढ़ एथलेटिक्स संघ के मुख्य प्रशिक्षक पीजी कृष्णन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम अध्यक्ष दुर्ग एथलेटिक्स संघ के श्रीनिवास राव, छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के वरिष्ठ तकनीकी कमेटी चेरमेन पी जे सेबेस्तियन, दीपक कुमार इत्यादि उपस्थित रहकर प्रतियोगिता को संपन्न कराया. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के सदस्य श्रीनिवास राव ने दिया.