(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
अंडर १६ के कैम्प में खिलाड़ी सिलेक्शन के लिए वर्क आउट में कर रहे फोकस
आगामी सीएससीएस द्वारा आयोजित अंडर १६ का अन्तर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के लिए बिलासपुर की संभावित टीम का कैम्प जारी है. शहर के जिला खेल परिसर में चल रहे कैम्प में २५ खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस और ट्रेनिंग में पसीना बहा रहे है. पिछले सीनियर एलीट ग्रुप टूर्नामेंट में जिस तरह बिलासपुर की दोनों टीम कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रही, उम्मीद की जा सकती है की अंडर १६ में टीम बेहतर छाप छोड़ने में कामयाब होंगे. टीम हर डिपार्टमेंट में वर्क आउट कर रही है . टीम में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बिलासपुर क्रिकेट संघ खिलाड़ियों का चयन करेगा. आगामी सीएससीएस द्वारा होने वाले मैचेस का डिटेल्स जल्द स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा जारी कर दिया जायेगा.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});