छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 12 चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ व रायपुर जिला शतरंज संघ के मार्गदर्शन में माइंड जिम चेस एकेडमी द्वारा आयोजित अंडर 12 छत्तीसगढ़ स्टेट चेस चैंपियनशिप का उदघाटन गीत भवन रायपुर में किया गया । उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वास मेश्राम थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति ड्रोलिया ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में विनिता सिंघल, हरीश वरुणकर ,फीडे आर्बिटर रोहित यादव व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे उपस्थित थे। स्पर्धा का उदघाटन मुख्य अतिथि विश्वास मेश्राम ने शतरंज की बिसात पर प्यादा की चाल चलकर किया। स्पर्धा में 52 बालक तथा 16 बालिकाओं सहित नौ जिलों से 68 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया है। स्पर्धा के ओपन वर्ग में खेले गए चार चक्रों के पश्चात परिणाम इस प्रकार है रुद्रांश खरे 4 अंक रायपुर,प्रभमन सिंह कोरबा 4 अंक, अलंकृत सिंह बिलासपुर 4 अंक व प्रांजल बिस्वाल रायगढ़ 3.5 अंक। वहीं गर्ल्स कैटेगरी में खेले गए चार चक्र के पश्चात परिणाम इस प्रकार हैं राशि वरुड़कर राजनांदगांव 4 अंक, परी तिवारी कोरबा ३.५ अंक, दिव्यांशी नत्थानी रायपुर 3 अंक, हितांशी मुदलियार रायपुर 3 अंक। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक फीडे आर्बिटर रविकुमार तथा टूर्नामेंट डायरेक्टर हेमन्त खुटे हैं।