CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK संभाग स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में मेज़बान जिला दोनों वर्गों में बना चैंपियन
संभाग स्तरीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता 17 वर्ष बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन बहतराई हॉकी स्टेडियम में हुआ. जिसमें कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, बिलासपुर की बालक बालिकाओं की टीम ने भाग लिया.
प्रतियोगिता के संयोजक व्यायाम शिक्षक धनीराम यादव ने बताया कि पहला मैच कोरबा और जांजगीर की बालिकाओं के मध्य खेला गया जिसमें जांजगीर की टीम ने 2 – 0 से जीत दर्ज की. बालिका वर्ग में फाइनल मैच जांजगीर और मेज़बान बिलासपुर के मध्य खेला गया. जिसमें बिलासपुर ने एक तरफा मुकाबले में 7 –0 से जांजगीर को हराकर विजेता रही. बिलासपुर की ओर से अंजलि, चंचल, स्मिता और सोनाक्षी यादव ने गोल किए.
बालक वर्ग में प्रथम मैच जांजगीर विरुद्ध बिलासपुर के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीम तीन गोल की बराबरी पर रही. मैच का निर्णय शूटआउट में हुआ जिसमें बिलासपुर 7–6 से विजय रहा. बिलासपुर से अनिकेत ,अमन ,श्रीकांत, प्रकाश रोहित एक्का ने गोल किए.
फाइनल मुकाबला कोरबा और बिलासपुर के बीच में बालक वर्ग का खेला गया जिसमें बिलासपुर ने 4–0 से कोरबा को हराया. स्पर्धा के दौरान संभागीय क्रीड़ा अधिकारी जीडी गर्ग, प्रभारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी अवध राम चंद्राकर, बिजौर हाई स्कूल की प्राचार्य श्रीमती हेमलता पांडे, मिनाक्षी जयसवाल, रामकुमार टंडन, खेल विभाग के सीनियर हॉकी कोच राकेश टोप्पो, धनीराम यादव, हरगुलशन सिंह, शबाना खान, सुभाष त्रिपाठी, राकेश गढ़वाल, गोपेश्वर गहरा, सावित्री जायसवाल आदि उपस्थित थे.