शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में आयोजित रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज कल
शहीद चंद्रशेखर आजाद रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कल होगा। उद्घाटन में मुख्य अतिथि के तौर पर लोरमी विधायक ठाकुर धरमजीत सिंह रहेंगे एवं अध्यक्षता कमल गुप्ता डायरेक्टर सौर्य कंस्ट्रक्शन तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर अभिषेक अग्रवाल डायरेक्टर सीसीएन, जुगल किशोर गोयल एमआईसी मेंबर एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। ज्ञात हो की स्पर्धा में ३२ टीम हिस्सा ले रही है जो की छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशो की भी टीम है। 151000 इनाम राशि वाले इस टूर्नामेंट में हर क्षेत्र में परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को सम्मान के साथ इनाम से नवाज़ा जायेगा। दर्शको में भी क्रिकेट इस फटाफट फॉर्मेट में बेहतर लाइव क्रिकेट देखने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और उम्मीद की जा सकती है शहर के खेलप्रेमियों को आगामी कुछ दिन शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा।