STATE MENS LEAGUE FOOTBALL CHAMPIONSHIP इंडिया हीरोज बिलासपुर सेकंड डिवीज़न आई लीग में क्वालीफाई के लिए प्रैक्टिस में बहा रही है पसीना
क्लब २ अप्रैल को रायपुर से अपने अभियान की करेगा शुरुआत
स्टेट मेंस लीग फुटबॉल में छत्तीसगढ़ की 8 टीमें हिस्सा लेनी वाली है। पहला मुकाबला २९ मार्च को कांकेर में खेला जायेगा। इंडियन हीरोज बिलासपुर फुटबॉल क्लब २ अप्रैल को अपना पहला मुकाबला रायपुर एफसी के विरुद्ध खेलेगा। इस प्रतियोगिता में शामिल टीम दूसरे टीम के होम मैदान पर फुटबॉल खेलेंगे। दुर्ग, बिलासपुर, कांकेर, अंबिकापुर, रायपुर एवं भिलाई में लीग के मैच खेले जायेंगे। बिलासपुर फुटबॉल क्लब के टेक्निकल डायरेक्टर विमल घोष से हुए चर्चा में उन्होंने बताया की क्लब में नागपुर, मुंबई, कोलकाता और छत्तीसगढ़ के चुनिंदा बेहतरीन खिलाड़ी शामिल है, जो रेगुलर प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले रहे है, फाइनल एलेवेन में क्लब का प्रतिनिधत्व करेंगे। छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के बैनर तले हो रहे इस आयोजन में बिलासपुर में खेले जाने वाले मैच रेलवे के नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट फुटबॉल मैदान में खेले जायेंगे। श्री घोष ने लीग के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए कहा की प्रत्येक टीम को ७ मैचेस खेलने होंगे जिसमे क्वालीफाई के आधार पर टीम सेकंड डिवीज़न आई लीग में शामिल होगा। बिलासपुर क्लब में चीफ कोच शांतनु घोष , असिस्टेंट कोच जी मधु बाबू, और गोलकीपर स्पेशलिस्ट कोच पार्थो दास खिलाड़ियों को उनके फिटनेस, पोजिशनिंग, और कॉम्बिनेशन के हिसाब से ट्रेंड कर रहे है। श्री घोष ने आगे जोड़ते हुए कहा की टीम दोनों समय में न केवल प्रैक्टिस कर रही है बल्कि खिलाड़ियों के कम्पलीट फिटनेस और मेन्टल स्ट्रेंथ पर भी बखूबी वर्क आउट किया जा रहा है, जो की फुटबॉल जैसे दम खम वाले खेल में बेहतर आउटकम के लिए बेहद जरूरी होता है। ज्ञात हो की श्री घोष १९९७ में बेस्ट इंडिया कोच से नवाज़े जा चुके है। कइयों अंतर्राट्रीय खिलाड़ी अपने कोचिंग में तैयार करने वाले विमल घोष एयर इंडिया टीम में भी चीफ कोच के रूप में सेवाएं दे चुके है। इंडियन हीरोज बिलासपुर १, ७,१२, १७, २२, और २६ अप्रैल को क्रमश रायपुर, सरगुजा, राजहरा माइंस, बीएमवाय चरोदा, आरकेएम अकादमी, और रोवर्स क्लब से टकराएंगे।