CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK संभाग स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में जिला महासमुंद बना चैंपियन
संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कसडोल में 28 अगस्त को 14 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजन किया गया। जिले ने सभी वर्ग में अपना दमखम दिखाया और सभी वर्ग में पदक जीतने में कामयाब रहा।
विजेता टीम 14 वर्ष में मनीष, यथार्थ, देवेश साहू का प्रदर्शन अच्छा रहा। 19 वर्ष में सुभांश शर्मा, निखिल यादव का प्रदर्शन अच्छा रहा। जिले के दल मे व्यायाम शिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई, अंजू प्रजापति, इंद्राणी भास्कर, अंजनी साहू, राजेश्वरी ध्रुवंशी, कामता साहू व वेदराम रात्रे शामिल रहें। संभाग स्तरीय शालेय प्रतियोगिता 30 अगस्त को तुमगाँव में 17 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित किया गया।
जिले के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और 17 वर्ष बालिका वर्ग में बलौदाबाजार को फ़ाइनल मुक़ाबले में हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। बालक वर्ग में महासमुन्द के खिलाड़ियों ने फ़ाइनल मैच बलौदाबाजार को हराकर जीते। आयोजन को सफल बनाने में लिशांशु, जगदीश यादव, अभिषेक निर्मलकर, गौरव साहू का सहयोग रहा।
प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर रायपुर संभाग की टीम का चयन होगा। जिले के रग्बी प्रतियोगिता में सभी वर्ग में संभाग विजेता व उप विजेता बनने पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, संस्था के प्राचार्य एल एन दीवान, व्यायाम शिक्षक डॉ सुनील कुमार भोई, व्यायाम शिक्षक तुषदा अंजू प्रजापति एवं सीनियर खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए.