SEVEN-A- SIDE FOOTBALL TOURNAMENT मैनचेस्टर हीरो ने श्रीराम फुटबॉल क्लब को हारते हुए किया खिताब पर कब्ज़ा
श्रीराम फुटबॉल अकादमी और छत्तीसगढ़ सेवन ए साइड फुटबॉल संघ के सयुक्त तत्वाधान में सेवन ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। शहर के सेंट जेवियर स्कुल व्यापर विहार मैदान में इस प्रतियोगिता को आयोजित किया गया। श्री राम फुटबॉल अकादमी के संचालक और सेवन ए साइड फुटबॉल संघ के महासचिव अजीत पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया की टूर्नामेंट में श्रीराम फुटबॉल अकादमी, ईगल फुटबॉल क्लब, मैनचेस्टर हीरो क्लब, और रेलवेज बॉयज़ एफसी फुटबॉल क्लब ने हिस्सा लिया। एकदिवसीय इस मुकाबले में पहला मैच श्रीराम फुटबॉल अकादमी और रेलवेज बॉयज़ एफसी के बीच खेला गया जिसमे श्रीराम अकादमी ने १ के मुकाबले २ गोल से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। इसी क्रम में दूसरा मैच ईगल क्लब विरुद्ध मैनचेस्टर क्लब के बीच जोरदार भिड़ंत हुआ, जिसमे ३ के मुकाबले ५ गोल से मैनचेस्टर हीरो ने जीत अपने नाम किया। फाइनल मैच में दोनों विजेता टीम श्रीराम फुटबॉल क्लब और मैनचेस्टर हीरो के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया जिसमे नज़दीकी मुकाबले में ४-२ से मैनचेस्टर क्लब ने खिताब अपने नाम किया। आयोजन के मुख्य अतिथि रहे मोहम्मद वसीम खान एवं दयाशंकर पांडेय। अतिथियों ने मुकाबले का भरपूर लुत्फ़ लिया और फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होने वाले ऐसे आयोजन की तारीफ़ करते हुए भविस्य में और बड़े आयोजन करने एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविस्य के लिए बधाई और शुभकामनाये दिया।