पावर लिफ्टिंग स्पर्धा का आगाज़ आज से रायपुर में, श्री अग्रवाल ने किया औपचारिक शुरुआत
स्वर्गीय जवाहर लाल सोनी की स्मृति में मिस्टर रायपुर एवं मिस्टर संभाग, बॉडी बिल्डिंग एंड पावर लिफ्टिंग सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर १-२ का रायपुर के दत्तात्रेय मंदिर परिसर बूढ़ापारा में आयोजित हुआ। स्पर्धा का आज पहला दिन था जिसमे पुरुष एवं महिला दोनों वर्गो के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पावर लिफ्टिंग में ११ जिले से १६० खिलाड़ियों ने आज दम खम दिखाया। स्पर्ध के पहले दिन ५३, ५९, ६६, और ७४ किलो ग्राम के वेट कैटेगरी में खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। स्पर्धा का औपचारिक शुरुआत रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ एवं दत्तात्रेय मंदिर अध्यक्ष हरी वल्लभ अग्रवाल महासचिव एवं बॉडी बिल्डिंग के निर्णायक माणिक ताम्रकार, शिव मोहन शुक्ल, हेमंत पर्माले , पावर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष लखपति सिन्दूरी, महासचिव उदल वाल्मीकि, उत्तम कुमार साहू, धर्मवीर सिंह, आदि की उपस्थिति में हुआ। कल स्पर्धा के दूसरे दिन अलग वजन कैटेगरी में खेले जायेंगे।