खेल विभूति हिदायत अली का काव्य संग्रह विमोचित
खेल विभूति सम्मान से सम्मानित खिलाड़ी होने के साथ ही साहित्यकार, समाज सेवी हिदायत अली की जयंती पर उनकी कृति काव्य खंड संग्रह का विमोचन प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर, आचार्य एडीएन बाजपेयी कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी व कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि एक मुस्लिम समुदाय द्वारा श्रीराम, कैकई, अर्जुन व शंकर पर लिखना बहुत बड़ी बात है, ये कौमी एकता व अखण्डता की पहचान है। वही कुलपति बाजपेयी ने इस अवसर पर कहा कि हिदायत अली के इस काव्य से अखंड भारत का सम्पूर्ण दर्शन होता है. इस अवसर पर फिल्मकार सुनील दत्त मिश्रा ने हिदायत अली के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि हिदायत अली पर विश्वविद्यालय में एक शोध पीठ हो इस अवसर पर डॉ होता, डॉ मनोज डॉ शाज़िया अली ,जावेद अली और विश्वविद्यालय के प्राध्यापक व विद्यार्थि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉ रश्मि ने किया।