स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दिखेगा बिलासपुर के बॉक्सरो का जलवा
१५ वी छत्तीसगढ़ स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप २७ से ३० मार्च के बीच भिलाई में आयोजित है। नगर निगम जोन अमेचर बॉक्सिंग संघ बिलासपुर द्वारा २० मार्च को हुए सिलेक्शन ट्रायल में अलग अलग कैटेगरी में स्टेट चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी कर दिया गया है। सब जूनियर बॉयज में ३५ से ४३ किलोग्राम वेट में बॉक्सर है भूपेश, दिव्यराज और अजित। सब जूनियर गर्ल्स में ४० से ४६ केजी वेट में शामिल है बॉक्सर नेहाल साकत और मार्गरेट अन्थोनी। जूनियर बॉयज़ में ५० से ८० केजी वेट में बॉक्सर आदित्य, नेल्सन और मोहम्मद चुनौती पेश करेंगे। युथ बॉयज़ कैटेगरी में मोहम्मद शयन, मोहम्मद अयान और फैज़ान खान ५० से ९२ केजी वेट में अपने मुक्के का जोर दिखाएंगे। एलीट विमेंस कैटेगरी में ६० से ६६ केजी वेट में निशा और दीप्ति प्रतिनिधित्व करेंगी। एलीट मेंस ग्रुप में ५० से १०० केजी वेट कैटेगरी में बॉक्सर नदीमुद्दीन, योगेश, पियूष, शिवम्, अब्दुल, मेहुल, अमित और शोभित शामिल है। जूनियर बॉयज़ इंडिविजुअल ८० केजी वेट कैटेगरी में बॉक्सर रौनक सिंह रिंग में अपने खेल कौशल से जोर आज़माइश करते नज़र आएंगे। टीम कोच मोईनुद्दीन खान और मैनेजर कृतिका बाग के मार्गदर्शन में प्रदर्शन करने रिंग पर उतरेंगे। यह सभी जानकारी नगर निगम जोन अमेचर बॉक्सिंग संघ बिलासपुर के सचिव ने दिया।