COL C.K. NAIDU TROPHY गुजरात ने ९ विकेट से छत्तीसगढ़ को हराया
बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के आखरी दिन छत्तीसगढ़ ने कल के स्कोर १५७ रन ४ विकेट पर आगे खेलना शुरू किया। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ पहली पारी में गुजरात से १८० रनो से पीछे था। आज छत्तीसगढ़ को सधी हुई बल्लेबाज़ी करने की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम कल के स्कोर में ८८ रन ही जोड़ सकीय और २४५ के स्कोर पर आल आउट हो गयी। छत्तीसगढ़ की ओर से आयुष पांडेय ने ७४ रन और गगनदीप सिंह ने ४८ रनो की पारी खेला। गुजरात की ओर से बोलिंग करते हुए पीएन जडेजा ने छत्तीसगढ़ के ५ विकेट चटकाए। पहली और दूसरी पारी के स्कोर को मिलकर छत्तीसगढ़ की टीम ने गुजरात के सामने ६५ रन के स्कोर का टारगेट दिया। गुजरात ने १ विकेट के नुकसान पर १७ ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात की ओर से प्रियश ने नाबाद ४४ रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाया। गुजरात ने ९ विकेट से यह मैच जीतते हुए ६ अंक हासिल किया।