छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी लीग में १ अप्रैल से भिड़ेंगे कबड्डी के दिग्गज टीम
छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी प्रिमियर लीग महिला एवं पुरुष 2022 का आगाज़ मुंगेली जिला की मेजबानी में जिला कबड्डी संघ मुंगेली के तत्वावधान में एक अप्रैल से आयोजित किया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग के चैयरमेन हेमन्त यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग आगर खेल मैदान मुंगेली में 1 से 3 अप्रैल तक आयोजित है. यह छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी लीग का 7 वा वर्ष है. छत्तीसगढ़ के सभी जिले से चयनित महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे, इन खिलाड़ियों का चयन 28 फरवरी से 2 मार्च तक कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर में चयन ट्रायल आयोजित किया गया था. पूरे छत्तीसगढ़ से 534 महिला व पुरुष कबड्डी खिलाड़ियों ने पंजीयन कराकर चयन ट्रायल में भाग लिया था, खिलाड़ियों के खेल कौशल प्रदर्शन के आधार पर उनके खेलने के स्थिति के आधार पर चयन किया गया पुरुष वर्ग में 84 खिलाड़ियों का चयन कर 6 टीमो में बाटा गया है, वही महिला टीम में 55 खिलाड़ियों का चयन कर 5 टीमो में बांटा गया है. सभी टीमो में एक कोच व एक मैनेजर टीम के साथ रखा गया है. महिला वर्ग निदान संस्था बिलासपुर टीम में पूनम चंद्रवंशी, हीरा महरा, तारणी ठाकुर, सरिता प्रजापति, वंदनी सूर्यवंशी,उर्वशी बेलदार, अनामिका, भावना साहू, भारती राउत, करीना , और त्रिवेणी निषाद है टीम कोच – सरिता साहू व मैनेजर इफरानी खान है टीम मालिक डॉ. सुषमा सिंह है! बाला जी चरण स्पर्श बिलासपुर टीम में नंदनी विश्वकर्मा, सब्बो मुस्कान, सुलेखा चौधरी, शारदा कश्यप,रितु, रुखसार खातून, सरस्वती, खगेश्वरी, त्रिजा ज्योति एक्का और शारदा गंधर्व कोच- ओमकार जायसवाल मैनेजर महेश राज टीम मालिक जितेंद्र चौबे, मनीष मोटवानी व जीवन मिश्रा है. ब्लाक कबड्डी संघ कोटा टीम में रमशीला दुग्गा, सुमन उर्वशा, अंजलि कश्यप, हिना , सरोजिनी खांडेकर, आशा, संध्या चौहान, कामनी पुरामे, भूमिका यादव, कुमारी धीवर, खुशबू सिदार है कोच राजेन्द्र जगत व मैनेजर पीताम्बर पोर्ते टीम मालिक रामायण पोर्ते व राजेन्द्र जगत है. कवर्धा क्वीन्स टीम में मैनो कुंजाम, प्रिया साहनी, जिनेश्वरी, मोनिका, अंजलि यादव, पुष्पा कश्यप, नंदनी महानन्द, घमानशी साहू, प्रियंका कुमारी, सीमा साहू और कांति पटेल है कोच मंजुला यादव व मैनेजर रविशंकर तोमर टीम मालिक अजीज खान व शेरदाद खान है. दबंग राजनांदगांव टीम में छाया चंद्रवंशी, सरिता साहू, संगीता चंद्रवंशी, अमीरा नाग, प्रियंका धुर्वे, हेमलता भुआर्य, रीना अंचल, नेहा, तृप्ति ठाकुर, पिंकी मरावी, शालिनी उसारे है कोच धनेश्वरी निर्मलकर व मैनेजर श्यामू साहू टीम मालिक डी डी साहू व के के डहरिया है. उसी प्रकार पुरुष टीम बजरंगी फायटर बिलासपुर में वैभव नेताम, डायमण्ड साहू, हेमन्त कैवर्त, दुर्गेश सिंह, दुर्गेश नेताम, यश वर्मा, योगेश कुमार, राजेन्द्र यादव, रामा निषाद, दाऊ लाल पटेल , करन, रितेश कुमार , भोजराम , दीपांशु है कोच मनोज सिदार व मैनेजर प्रहलाद कंवर टीम मालिक सौरभ राय है. परशु वारिएस बेमेतरा टीम गोविन्दा सिदार, सोमू नेताम, दुर्गेश साहू, कमलेश , उमेश पोर्ते, सुधीर कुमार, गजानंद, विनय कुमार, झसकेटन, मनहरण निषाद, अभिषेक सिंह, चन्द्रप्रकाश, देवेंद्र साहु व रोहन यादव कोच डोमेन्द्र चंद्राकर व मैनेजर भानु यादव टीम मालिक अभिषेक पांडेय है. जी पी एम पैंथर टीम वीरेंद्र खुसराम, रेहान खान, जानकी राव , संदीप राजपूत, हेमन्त कुमार, हेमन्त सिन्हा, डगेश्वर, सुभम सिंह, भरत साहू, जय विजय, जागेश कुमार, खिलेश, भरत व गोपाल धुर्वे है कोच भैया राम निर्मलकर व मैनेजर सुखी राम है टीम मालिक जयप्रकाश शिवदासानी, गोपाल अग्रवाल व नवीन मिश्रा है. कवर्धा सुपर किंग्स में छबि मनवार, रवि साहू, संस्कार मिश्रा, मनीष यादव, शनि कुमार, पृथ्वीपाल, सोनू, तरुण यादव, विकाश गुप्ता, किशन साहू, सुभम निर्मलकर, कमलेश यादव, मनोज, व दीपक धुर्व है कोच रिखी राम ठाकुर व मैनेजर वीरेंद्र यादव टीम मालिक अजीज खान है. सुपर सेवन बलौदाबाजार टीम में खगेश नेताम, राकेश, शिव सिदार, मनीष जगत, विजय साहू, गुलशन यादव, जगदीश, सुभम मरकाम, सुजल, राधे वर्मा, विदेश्वर, और मुकेश वर्मा है कोच संतोष धुर्वे व मैनेजर रजनीश कैवर्त टीम मालिक डॉ. चन्द्रहास धुर्वे है. हरिकेन पैशन मुंगेली टीम उमेन्द्र ध्रुव, पंचराम, चुम्मन सिंह, चलेश्वर, गोपी, योगेश बारीक, सूरजपाल बंजारे, पुरुषोत्तम ठाकुर, प्रसाद मोहंती, अनिल कुमार, अजय कुमार और भगबली है कोच कोमल मरावी व मैनेजर हेमकल्याण टीम मालिक- कोमल मरावी है छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग पुरुष वर्ग के विजेता टीम को 100000 रुपये और ट्रॉफी उपविजेता टीम को 71000 रु व ट्रॉफी तृतीय पुरुष्कार 50000 रु व ट्रॉफी व चतुर्थ पुरुष्कार 31000 रु व ट्रॉफी दिया जाएगा. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच हीरो डीलक्स मोटर सायकल दिया जायेगा. लीग के प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच 1100 रु दिया जाएगा उसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 51000 रु व ट्रॉफी द्वितीय पुरुष्कार 31000 रु व ट्रॉफी तृतीय पुरुष्कार 21000 रु व ट्रॉफी चतुर्थ पुरुष्कार 11000 रु व ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को स्पोर्ट्स रेंजर सायकल से नवाजा जाएगा. प्रत्येक लीग मैच में वीमेन ऑफ द मैच 500 रु दिया जाएगा और भी अन्य आकर्षक पुरुस्कार महिला व पुरुष वर्ग में दिया जाएगा. इस प्रो कबड्डी आयोजन को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग के संरक्षक जीवन मिश्रा बिलासपुर जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर, व्यायाम शिक्षक जितेंद्र सराफ , महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन व जिला कबड्डी संघ मुंगेली के पदाधिकारी लोग जुटे हुए है.