COL C.K. NAIDU CRICKET TOURNAMENT छत्तीसगढ़ को कल करना होगा सधी हुई बल्लेबाज़ी
बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ और गुजरात के बीच ४ दिवसीय मैच राजकोट के मैदान में चल रहा है। गुजरात कल के ३०९ रन ६ विकेट के नुक्सान पर आगे खेलते हुए ४३२ रन पर आल आउट हो गया। गुजरात की ओर से बल्लेबाज़ हेत ने १४४ रन, और के.आर पाटिल ने ११२ रनो की शतकीय पारी खेली। बल्लेबाज़ पीएन जडेजा थोड़े अनलकी रहे और ९४ रनो की शानदार पारी खेला। छत्तीसगढ़ की ओर से सौरभ मजूमदार को ३ विकेट एवं आशीष चौहान, विश्वास मालिक और शुभम सिंह को २-२ विकेट मिले। छत्तीसगढ़ की टीम ने आज दूसरी पारी में खेलते हुए महत्वपूर्ण चार विकेट गंवाकर १५७ रन जोड़े है। छत्तीसगढ़ की ओर से आयुष पांडेय ६६ रनो की व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद खेल रहे है वही गगनदीप सिंह १७ रन बनाकर पिच पर जमे हुए है। छत्तीसगढ़ की ओर से आज के बैटिंग में संजीत देसाई ने ५३ रनो का योगदान दिया। संजीत अच्छे लय में दिख रहे थे लेकिन अपनी पारी को लम्बा करने में सफल नहीं हुए। गुजरात की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए जयवीर सिंह, पीएन जडेजा, विशाल और पटेल ने १-१ विकेट हासिल किये। २२ मार्च से प्रारम्भ इस मैच का कल आखरी दिन है छत्तीसगढ़ की टीम को कल सधी हुई बल्लेबाज़ी और टिक्कर खेलना होगा। छत्तीसगढ़ अभी तक अपने दोनों पारियो के रनो को मिलकर भी २३ रन से गुजरात से पीछे है ऐसे में कल छत्तीसगढ़ की बल्लेबाज़ी अहम् होगी जिसके आधार पर पॉइंट्स तय होंगे।