ALL INDIA TENNIS BALL CRICKET TOURNAMENT फ्लड लाइट की रौशनी में जमेगा क्रिकेट का रोमांच
स्वर्गीय असगर स्मृति अखिल भारतीय रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता २५ मार्च से शहर के रघुराज सिंह स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। शानदार २४ वे वर्ष से जारी इस क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जिला कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर एवं विसिष्ट अतिथि के तौर जैन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अशोक अग्रवाल सम्मिलित होंगे। १६ टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है जिन्हे ए, बी, सी, और डी पुल में बांटा गया है। कल से शुरू होने वाले मुकाबले का फाइनल ३१ मार्च को खेला जायेगा। स्पर्धा का उद्घाटन मैच महाकाल क्रिकेट क्लब विरुद्ध बाबा एलेवेन के बीच में होगा। सभी मैच १०-१० ओवर के खेले जायेंगे। असगर क्रीड़ा समिति के सचिव श्री मोईन ने जानकारी देते हुए बताया की बहार से शामिल होने वाले टीम को रुकने एवं बाकी की सुविधाएं आयोजन समिति द्वारा किया गया है। श्री मोईन ने आगे जोड़ते हुए बताया की ग्राउंड में फ्लड लाइट की शानदार व्यवस्था किया गया है साथ ही क्रिकेट के निर्धारित नियमो के अंतर्गत प्रतियोगिता के सारे मैच खेले जायेंगे।