सीके नायडू ट्रॉफी में बल्लेबाज़ी से धूम मचा रहे रेलवे जोन बिलासपुर के मोहित
बिलासपुर रेलवे जोन में कार्यरत मोहित राजेश राउत इंडियन रेलवेज की ओर से अंडर २५ सीके नायडू ट्रॉफी में खेल रहे है। इंडियन रेलवेज महाराष्ट्र के विरुद्ध राजकोट में अपने मैचेस खेल रही है, जिसमे मोहित ने अपने शानदार फॉर्म को दिखते हुए १३८ रनो की लाजवाब पारी खेला। मोहित मूलतः विदर्भ से है पिछले एक वर्ष से इंडियन रेलवेज में बिलासपुर जोन में सेवाएं दे रहे है। लेफ्ट आर्म स्पिन बोलिंग के माहिर मोहित बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है। मुश्ताक अली और सीके नायडू ट्रॉफी में खेल चुके मोहित की नज़र आगामी सभी टूर्नामेंट्स में परफॉर्म कर इंडियन टीम तक पहुंचने की है जिसके लिए हर मैच में अपना सौ फीसदी लगा रहे है। २०१९-२० में खेले गए इन मुकाबलों में मोहित ने ४५० रनो के साथ २५ विकेट लेने में भी कामयाब रहे थे। ज्ञात हो की चल रहे सीके नायडू ट्रॉफी में रेलवे ने महाराष्ट्र के खिलाफ ५५० से ज्यादा रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया है जिसमे मोहित का शतकीय पारी शामिल है। बिलासपुर में कार्यरत मोहित इंडियन रेलवेज की ओर से कम उम्र के बेहद क्लासी क्रिकेटर है, आगामी दिनों में यदि इसी फॉर्म को बरक़रार रखते है तो बेहद अच्छे लेवल पर उनके क्रिकेट को देखने का मौका मिल सकता है।