SENIOR ELITE GROUP CRICKET TOURNAMENT बिलासपुर सीनियर टीम की बेहद कमजोर बल्लेबाज़ी से प्लेट कंबाइंड ने दर्ज की 166 रनो की बड़ी जीत
कांकेर में खेले जा रहे सीएससीएस द्वारा आयोजित सीनियर एलीट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में बिलासपुर और प्लेट कंबाइंड की टीम आमने सामने रही। चार दिवसीय मुकाबले में बिलासपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ५३ ओवर में केवल १२४ रन ही जोड़ सकी। जवाब में प्लेट कंबाइंड की टीम ने शानदार ३७९ रनो का विशाल स्कोर बिलासपुर के खिलाफ बनाया। बिलासपुर की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उत्तरी तो लगा मानो सभी बल्लेबाज़ को पैविलियन लौटने की हड़बड़ी थी। पिछले मैच में भी टीम ने अपनी ख़राब बल्लेबाज़ी से मैच गंवाया था उसी प्रदर्शन को दोहराते हुए उससे भी बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम ८९ रनो पर ही सिमट गयी। बिलासपुर की और से अनुराग मिश्रा ने ५८ रनो की अच्छी पारी खेला बाकी सारे बल्लेबाज़ केवल रश्म अदायगी करते नज़र आये। प्लेट कंबाइंड की ओर से आयुष सिंह ३ विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। टूर्नामेंट में बिलासपुर सीनियर टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, टीम ने एक भी मैच नहीं जीते, और जिस प्रकार की बल्लेबाज़ी का परफॉरमेंस दिया उससे ऐसा लगता है की टीम शायद बैलेंस्ड नहीं है जिसके कारण ऐसे परफॉरमेंस देखने को मिल रहे है।