SENIOR ELITE GROUP CRICKET TOURNAMENT कमजोर फील्डिंग ने आसान किया भिलाई की जीत
बिलासपुर ब्लू की लगातार दूसरी हार
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा मुख्यमंत्री ट्रॉफी सीनियर एलीट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में बिलासपुर ब्लू और भिलाई टीम के बीच चल रहे ४ दिवसीय टूर्नामेंट में आज बिलासपुर ब्लू को भिलाई ने ७ विकेट से हराते हुए मैच पर कब्ज़ा कर लिया। बिलासपुर ब्लू ने जहा पहली पारी केवल १०१ रनो पर सिमट गयी थी, वही गेंदबाज़ो ने प्रभावित करते हुए भिलाई को १२१ रनो में रोकने में कामयाब रहे थे। दूसरी पारी में भी बिलासपुर ब्लू के बल्लेबाज़ों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा जहां टीम के पास पर्याप्त समय मौजूद था, टिक्कर बल्लेबाज़ी करनी थी, उसके विपरीत टीम ने जल्दबाज़ी दिखते हुए १९१ रनो पर ही सिमट गयी। पहली पारी में जहां भिलाई को २० रनो का बढ़त हासिल था ऐसे में केवल १७१ रनो का लक्ष्य मिला जिसको हासिल करने के लिए विपक्षी टीम के पास २ दिनों का समय शेष था। भिलाई ने आज कोई गलती न करते हुए एम् बिन्नी सैमुएल के नाबाद ७७ रनो की पारी से यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। बिलासपुर ब्लू की टीम आज फील्डिंग में काफी कमजोर नज़र आयी, कई आसान मौके गंवाए जिनमे कैच और स्टंपिंग के मौके मौजूद थे। राजकमल चौधरी को २ विकेट मिले इसके अलावा बाकी किसी गेंदबाज़ को कोई विशेष सफलता नहीं मिली।