COL. C.K. NAIDU TROPHY दूसरे दिन गुजरात ने छत्तीसगढ़ पर ५५ रनों की बढ़त हासिल किया
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में आज दूसरे दिन गुजरात ने अपनी पहली पारी में ६ विकेट के नुक्सान पर ३०९ रन बना लिए. गुजरात की और से बल्लेबाज़ हेट ने नाबाद १३९ रन पर खेल रहे है. छत्तीसगढ़ की टीम ने कल पहले बल्लेबाज़ी करते हुए २५२ रन बनाये थे. छत्तीसगढ़ की ओर से गेंदबाज़ सौरभ मजूमदार, आशीष चौहान और शुभम सिंह ने क्रमश २-२ विकेट हासिल किया. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन राजकोट में खेले जा रहे ४ दिवसीय मैच में गुजरात की टीम दूसरे दिन ५५ रनो से छत्तीसगढ़ से बढ़त हासिल करने में कामयाब हो गया. कल तीसरे दिन छत्तीसगढ़ को विपक्षी टीम को जल्द आउट करने के साथ दूसरी पारी में तेज़ी से रन जुटाते हुए मैच पर पकड़ बनाना होगा.