56 वी राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री महिला पुरुष टीम नागालैंड के लिए रवाना
छत्तीसगढ़ राज्य एथ्लेटिक्स संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ क्रॉस कंट्री टीम की घोषणा की गई. 56वी राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता जो की नागालेंड राज्य के कोहिमा मे 26 मार्च को आयोजित है. प्रतियोगिता 4 आयु वर्ग मे आयोजित किया जाएगा. राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 26 दिसंबर 2021 को बिलासपुर मे आयोजित की गई थी. छत्तीसगढ़ क्रॉस कंट्री की टीम इस प्रकार हैं, सीनियर पुरुष वर्ग मे – राजकुमार, विजेंद्र कुमार, अनिल कुमार साहू, दिलीप कुमार, सुखसागर, भावेश कुमार है. सीनियर महिला वर्ग मे भिमेश्वरी, रुक्मिणी , प्रतिमा साहू, पार्वती , मौनिका कुंजम, मनीषा कुंजम है. 20 वर्ष से कम बालक वर्ग मे – लखन सोरन, करण कुमार, भिखम कुमार, धनेस्वर प्रसाद साहू, उमेश कुमार साहू, हरलाल है. 20 वर्ष से कम बालिका वर्ग मे श्रद्धा साहू, प्रियंका, सुमन खंगे, शारदा साहू, भारती यादव, खुशी राजपूत है। 18 वर्ष से कम बालक वर्ग मे राकेश यादव एवं मोहन है I 18 वर्ष से कम बालिका वर्ग मे सुनीता खुरमी एवं काजल है I 16 वर्ष से कम बालक वर्ग मे हर्ष निषाद एवं जितेंद्र कुमार वर्मा है I 16 वर्ष से कम बालक वर्ग मे शीतल कुशवाहा एवं लिकेसवारी तरम एवम कोच कामता प्रसाद यादव एवम मैनेजर चीमा कवर है. इन सभी टीम के सदस्यो को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्ष ओलंपिक संघ श्री भूपेश बघेल, खेल मंत्री उमेश पटेल , विधायक शैलेश पांडे, बेमेतरा विधायक रजनीश सिंह, महामंत्री गुरमीत सिंह होरा ,संचालक श्रीमती श्वेता सिन्हा श्रीवास्तव, आईजी अजय यादव, एसपी पारुल माथुर, कलेक्टर सारांश मित्तर , महापौर रामचरण यादव, आयुक्त संजय अलंग बिलासपुर, जीएस बांम्ब्रा अध्यक्ष एथलेटिक संघ, विजय केशरवानी अध्यक्ष जिला ऍथलेटिक्स संघ बिलासपुर ,आर के पिल्ले महासचिव , कोषाध्यक्ष जगपाल सिंह एथलेटिक संघ , विवेक बाजपई , पपीन्द्र सिंह , सुशील मिश्रा, शरद परकार, रवि धनगर, रणविजय प्रताप सिंह, पीजी जयकृष्णन, डी क्रिस्टोफर ,अरुण पाल, डॉक्टर अजय सिंह ,डॉक्टर अजय यादव, हेमंत सिंह परिहार, ईटी राज ,प्रभा जैन, सुधा कुमार, गोविंदराव, दीपक , डॉ शंकर यादव , गुरमीत सिंह, अदित्या सिंह , सुनील सिंह , सेविस्टियन ,पंकज सिंह , रवि राजा , संजीव डे आदि ने बधाई एवं शुभाकांनाए दिए. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथ्लेटिक्स संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी सचिव अमरनाथ सिंह ने दिया I