ALL INDIA UNIVERSITY SPORTS महिला नेटबॉल टीम प्री क्वार्टर फाइनल में बहार
अटल बिहारी यूनिवर्सिटी की महिला नेटबॉल टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बैंगलोर से कड़ा सघर्ष करते हुए अपना मैच हार गए . बैंगलोर ने ३४-२८ से मुकाबला अपने नाम किया. बीयू की टीम की ओर से इच्छा समुंद और आरती चौहान ने अचछा प्रदर्शन किया. टीम की मैनेजर अनिमा तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया की टीम ने अपने तरफ से फाइट किया लेकिन दोनों टीमों के बीच में खेल रहे खिलाड़ियों की हाइट्स में अंतर था जिसका एडवांटेज बैंगलोर की टीम को मिला. टीम राष्ट्रिय स्तर के मुकाबलों में खेलने से उनके कॉन्फिडेंस और अनुभव में बहुत इज़ाफ़ा होता है जो आगामी मैचेस में काम आएंगे. यूनिवर्सिटी को भी खिलाड़ियों के कैम्प में ज्यादा वक़्त देने की जरूरत है, जिससे खिलाड़ियों का कोआर्डिनेशन सही जम पाए.