आल इंडिया चेस फाउंडेशन के चेस इन स्कुल प्रोजेक्ट की रुपरेखा से रूबरू हुए महासमुंद कलेक्टर
प्रदेश में शतरंज खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने तथा स्कूली बच्चों को शतरंज से जोड़ने के लिए ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के पायलट प्रोजेक्ट चेस इन स्कूल्स के संदर्भ विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने महासमुंद जिला कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर से सौजन्य मुलाकात के दौरान दिया। श्री खुटे ने जानकारी देते हुए कहा की भेट के दौरान कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने चेस इन स्कूल्स की रूपरेखा से प्रभावित होकर कहा कि मैं भी शतरंज के प्रति लगाव एवं रुचि रखता हूं। शतरंज एक आदर्श खेल है। इसके माध्यम से बच्चों में सकारात्मक सोच उत्पन्न कर सकते हैं । आपने जशपुर जिला में अपने कार्यकाल के दौरान शतरंज गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अखिल भारतीय स्तर पर शतरंज टूर्नामेंट कराया था उसके बेहतर परिणाम नजर आ रहे हैं। जशपुर के तर्ज पर महासमुन्द में भी शतरंज का भव्य आयोजन हो जिससे कि नवोदित शतरंज खिलाड़ियों को फीडे रेटिंग के लिए बाहर जाना न पड़े तथा अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भी अपनी रेटिंग में बढ़ोतरी कर सके। शतरंज खेल को स्कूलों में लोकप्रिय बनाने व प्रदेश से नयी प्रतिभाओं को तराशने के मकसद से चेस इन स्कूल्स को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ जिस सक्रियता से कार्य कर रहा है, उससे निश्चित रूप से प्रदेश में शतरंज को एक नया आयाम मिलेगा। इस अवसर पर खेल युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे व जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे ।