COL C.K. NAIDU CRICKET TOURNAMENT छत्तीसगढ़ की टीम पहली पारी में बनाये 252 रन
बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम का चार दिवसीय मुकाबला गुजरात के साथ चल रहा है। अंडर २५ के ये मुकाबले सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन राजकोट में खेले जा रहे है। गुजरात आज टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ की टीम से सौरभ मजूमदार और अमनदीप खरे ने क्रमश ४१ और ३७ रनो का योगदान दिया, पूरी टीम २५२ रन बनाकर पैविलियन लौट गयी। गुजरात टीम की और से बॉलर विशाल जैस्वाल ने ५ विकेट हासिल किये। विशाल ने आज के मैच में हर महत्वपूर्ण अवसर पर ब्रेक थ्रू दिलाकर छ्हातीसगढ़ की पारी को बांधंए में कामयाब रहे। गुजरात के बॉलर जयवीर सिंह दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्हें विपक्षी टीम के ३ विकेट मिले। गुजरात की टीम फर्स्ट इन्निंग्स की अपनी बल्लेबाज़ी की शुरुआत कल करेगा।