संजय तरन पुष्कर को शुरू करने को लेकर निगम उदासीन
बिलासपुर का संजय तरन पुष्कर जहां तैयार हुए बेहतरीन तैराक कोरोना के शुरूआती चरण से अब तक खिलाड़ियों के लिए खुलने के लिए तरस गयी है. पूल के निकट समय में जल्द शुरू होने की संभावनाएं कम दिख रही है. नगर निगम के अधीन संचालित इस पूल के सम्बन्ध में जब हमने जोन तीन के प्रभारी प्रवीण शुक्ला से जानना चाहा की पूल कब तक खिलाड़ियों से गुलज़ार होगा, तो जवाब में श्री शुक्ला ने कहा की अभी तत्काल कोई ऐसी योजना नहीं बन पाया है. बिलासपुर नगर निगम आयुक्त से भी हमने संपर्क करने की कोशिश किये लेकिन उनसे फ़ोन पर संपर्क स्थापित नहीं हो पाया. पूल को शुरू करने से पहले सही मरम्मत की भी जरूरत है और निगम प्रशासन अभी ध्यान देने के मूड में नहीं दिख रहा है, जिसके कारण खिलाड़ियों को नियमित प्रैक्टिस में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.