SENIOR INTER DISTRICT ELITE GROUP CRICKET अतुल शर्मा की सटीक गेंदबाजी की बदौलत बिलासपुर ब्लू ने मैच को रोमांचक बना दिया
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री इंटर डिस्टिक एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आज इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप के मैच का तीसरा लीग मैच खेला गया. बिलासपुर ब्लू ने अपना तीसरा मैच भिलाई के मध्य रायपुर के शाहिद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय मैदान में खेला। बिलासपुर ब्लू के कप्तान अतुल शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की वजह से 38 ओवर में 101 रन ही बना पाई बिलासपुर ब्लू की टीम. बल्लेबाजी में सुयश वस्त्रकार ने 23 रन अनुज कुमार सिंह 20 रन और सनी पांडे ने 22 रनों का योगदान दिया। भिलाई की ओर से गेंदबाजी करते हुए विश्वरंजन त्रिपाठी ने घातक बोलिंग करते हुए 32 रन देकर 6 विकेट प्राप्त किए, इसके अलावा अभिषेक खरे ने दो विकेट, नमन ध्रुव और मनीष कुमार राय ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। भिलाई ने जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ३५.1 ओवर में 121 रन बनाकर आउट हो गई और पहले दिन का खेल भी समाप्त हो गया। भिलाई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक खरे ने सबसे अधिक 47 रन आकांशु केवट ने 23 रन नमन ध्रुव ने 19 रन और एम बिन्नी सैमुअल ने 17 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर ब्लू के गेंदबाजों ने शुरू से ही भिलाई के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा हुआ था। जिसकी वजह से भिलाई के 0 रन पर ही 2 विकेट गिर गए। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान अतुल शर्मा ने 39 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए मोहम्मद शाहनवाज हुसैन एवं मयंक यादव ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भिलाई की टीम आउट होने से पहले 20 रनों की बढ़त बना ली है। कल का दिन बिलासपुर ब्लू के लिए अहम् होगा और टिक्कर बल्लेबाज़ी करनी होगी.