बीयू की महिला नेटबॉल खिलाड़ियों ने केरला को हराते हुए शुरू किया टूर्नामेंट का आगाज़
अटल बिहारी यूनिवर्सिटी की महिला नेटबॉल टीम ने आज खेले गए अपने पहले मैच में केरला की टीम को पीटते हुए विजयी रही. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में हो रहे आल इंडिया यूनिवर्सिटी नेटबॉल में बीयू की टीम पूल डी में अपनी पहली जीत दर्ज की है. बीयू की टीम ने २५-१२ से इस मैच को जीतने में कामयाब रही. बीयू की टीम की ओर से इच्छा समुंद और प्रीती साहू ने शानदार खेल का मुजायरा किया और टीम को जीताने में अहम् योगदान दिया. टीम की मैनेजर अनिमा तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया की आगे के मुकाबले के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है और ऐसे ही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगी.