ALL INDIA INTER UNIVERSITY TOURNAMENT बीयू की पुरुष सॉफ्टबॉल टीम आँध्रप्रदेश में प्रदर्शन के लिए रवाना
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल पुरुष प्रतियोगिता के लिए अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर की टीम आंध्रप्रदेश के गुंटूर के लिए रवाना हुई. खिलाड़ियों के चयन के लिए 11 मार्च को इंटर कॉलेज चैंपियनशिप प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ स्कूल में रखी गई थी, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 16 पुरुष खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय टीम में अपनी जगह बनाई. यह प्रतियोगिता में 24 से 28 मार्च तक आयोजित की जा रही है. टीम में शामिल खिलाड़ी में रूपांशु दीप ,राहुल सिंह ठाकुर , अतुल पात्रे, सत्रुघ्न वर्मा , शुभांशु सिंह , उमाशंकर ,सुमेर ,राम रात्रे ,वैभव बेन , सुनील , आकाश रूपेंद्र ,एजाज शामिल है. टीम के कोच मैनेजर के रूप में अख्तर खान व लखन लाल देवांगन और प्रकाश ठाकुर है. टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति एडीएन वाजपई सौमित्र तिवारी ,अजय यादव, बसंत अंचल, मुकेश घोरे, नागेंद्र सिंह , संदीप गहिरे , योगेंद्र यादव आदि ने शुभकामनाएं दिया.