राज्य स्तरीय बॉक्सिंग के लिए जिले से २२ खिलाड़ी चयनित
निक्की न्युट्रिशन के विशेष सहयोग से स्पर्धा का सफल आयोजन
स्वर्गीय शेख गफ्फार की स्मृति में नगर निगम परिक्षेत्र अमेचर बॉक्सिंग संघ बिलासपुर द्वारा जिला स्तरीय मुक्केबाज़ी का सिलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित किया गया. बड़ी संख्या में शहर और जिले के खिलाड़ियों ने स्पर्धा में हिस्सा लिया, जिनमे से २२ खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. उक्त आयोजन में निक्की न्युट्रिशन के संचालक निशांत वर्मा के द्वारा विशेष सहयोग दिया गया. श्री निशांत खुद भी स्पेशलिस्ट स्पोर्ट्स डाइटिसिअन है, और हमेशा खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहे है. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शहर विधयक शैलेश पांडेय थे वही विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह, विजय पांडेय एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे. सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन देने की कोशिशों को देखते हुए श्री रविंद्र सिंह ने खिलाड़ियों के लिए बॉक्सिंग हॉल की व्यवस्था करने की घोसणा किया गया वही विधायक श्री पांडेय द्वारा बॉक्सिंग रिंग खिलाड़ियों के लिए जल्द उपलब्ध करने की घोषणा किया गया. उक्त सभी जानकारी बॉक्सिंग संघ के सचिव नसीम अहमद खान द्वारा दिया गया.